गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के पचपड़वा बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया नवाडीह गांव निवासी करार अंसारी का पुत्र तैयब अंसारी 25 वर्ष के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तैयब अंसारी पचपड़वा बाजार में कुछ काम के लिए गया था। इस दौरान स्कॉर्पियो से आए हुए अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। जिसमें तैयब अंसारी के सिर में गोली लगी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण फिलहाल परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई है। इधर इस संबंध में थाना प्रभारी वृज कुमार ने बताया की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना क्यों घटी है। इसकी जानकारी पुलिस जुटाने में लगी हुई है

​