Julian Assange Freed: 52 साल के पब्लिशर असांजे व्हिसल-ब्लोइंग वेबसाइट विकीलीक्स के प्रमुख थे. उन्होंने वर्ष 2010 में अपनी साइट पर अमेरिका रक्षा विभाग के सैकड़ों-हज़ारों सीक्रेट दस्तावेजों छाप दिए थे. इसके बाद अमेरिका ने इन्हें देश का दुश्मन करार दिया था. हालांकि अमेरिका से हुई डील के बाद असांजे अब अपने मूल देश ऑस्टेलिया लौट सकेंगे.