Parliament Session: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है. सदन के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब एक एक कर सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिला रहे हैं. सोमवार को सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली थी. इसके बाद अब तक 350 से अधिक सांसदों ने शपथ ले ली है. आज यानी मंगलवार को कई और सांसदों ने भी लोकसभा में सदस्य के रूप में शपथ ली.  इसी कड़ी में  एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के अंत में नारे लगाये जिनपर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की है.

ओवैसी ने लगाए नारे
मंगलवार को सदन में ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय तेलंगाना समेत जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया. ओवैसी ने अपनी शपथ इन शब्दों के साथ समाप्त की जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन. वहीं, ओवैसी के नारे पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है.  वहीं मामले को लेकर सदन के प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि अगर ओवैसी ने कोई आपत्तिजनक बात कही है उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.

#WATCH | AIMIM president and MP Asaduddin Owaisi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha; concludes his oath with the words, “Jai Bhim, Jai Meem, Jai Telangana, Jai Palestine” pic.twitter.com/ewZawXlaOB

— ANI (@ANI) June 25, 2024

संविधान में प्रावधान दिखाओ- ओवैसी
इधर, शपथ लेते समय अपने शब्दों पर एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है है कि हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है. मैंने सिर्फ जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन” कहा है. यह कैसे खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर यह कहना गलत है तो संविधान में प्रावधान दिखाओ.

#WATCH | On his words while taking the oath, AIMIM president and MP Asaduddin Owaisi says, “Everyone is saying a lot of things…I just said “Jai Bhim, Jai Meem, Jai Telangana, Jai Palestine”…How it is against, show the provision in the Constitution…” https://t.co/dirMZIMYtX pic.twitter.com/m6eOGYQDrZ

— ANI (@ANI) June 25, 2024

Also Read: सीएम अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम

The post Parliament Session: ‘जय भीम…’ लोकसभा में शपथ लेते ओवैसी के नारे पर छिड़ा बवाल appeared first on Prabhat Khabar.