टू्र्नामेंट के शुरू होने से पहले किसने सोचा था कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर राशिद खान की यह टीम अंतिम चार में जगह बनाएगी. पिछले महीने ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी, तो कइयों को हैरानी हुई. यह करिश्मा कर दिखाने वाली टीम के कप्तान राशिद खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनके भरोसे पर खरे उतरकर दिखायेंगे.