जमशेदपुर कोर्ट परिसर में सोमवार दोपहर अचानक बिजली गुल हो गई। दोपहर 1.45 बजे बिजली गुल हुई जिससे कोर्ट का कामकाज प्रभावित हो गया। हालांकि दो घंटे बिजली गुल रहने के बाद दोपहर 3.45 बजे बिजली आई जिसके बाद काम फिर से शुरु हो गया। इस दौरान कई मामलों में गवाही नहीं हुई तो कई मामलो में जमानत का काम नहीं पूरा हुआ। हालांकि जरुरी मामलों में कोर्ट कर्मी मोबाइल की फ्लैश लाइट को जलाकर काम करते दिखे। इधर, बार भवन में भी बिजली गुल रही, जिससे अधिवक्ता भी परेशान दिखे। जज कॉलोनी में भी बिजली की सप्लाई बंद रही। लोगों का गर्मी से बुरा हाल था। कोर्ट रूम में सिर्फ कंप्यूटर में ही पावर बैकअप है। इसके अलावा प्रधान जिला जज, एडीजे 1 और फैमली कोर्ट में ही जनरेटर की सुविधा है। इसके अलावा कहीं भी पावर बैकअप की सुविधा नहीं है। बिजली गुल होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

​