बोकारो में एक व्यक्ति की पत्थर से कूच कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2ए इस्पात स्कूल का है। मौके से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बड़ा सा पत्थर भी बरामद किया है। पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है। हत्या का है मामला हालांकि थाना प्रभारी सुदामा दास ने प्रथम दृष्टि हत्या का मामला बताया है ।उन्होंने अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने की बात की है। जिस प्रकार से हत्या की गई है ऐसे में प्रतीत हो रहा है की हत्या अचानक किसी बात को लेकर की गई होगी।क्योंकि अगल-बगल से किसी प्रकार का कोई हथियार जब्त नहीं किया गया है।