भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया है. साल के इन महीनों में गयाना जहां यह मैच खेला जाना है बारिश होती है. दूसरे सेमीफाइनल को भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है जिसकी वजह से रिजर्व डे नहीं रखा जा सका. अगर मैच बारिश की वजह से धुल गया तो इंग्लैंड अंक तालिका में भारत से नीचे रहने की वजह से बाहर हो जाएगा.