बोकारो | चास प्रखंड के सभी बीएलओ ने अतिरि​क्त मानदेय नहीं मिलने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। कहा गया है कि सभी बीएलओ के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को भलीभांति पूर्ण किया गया। इसके लिए बीएलओ ने कठिन परिश्रम किया। इसी बीच उपायुक्त ने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की एक अहम बैठक की। इसमें आह्वान किया गया कि आपलोगों को अतिरिक्त मानदेय एवं वार्षिक मानदेय चुनाव समाप्ति के 15 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। लेकिन आज एक माह बीतने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि निर्वाचन कार्यालय की ओर से उपायुक्त की बातों की अवहेलना की गई। बीएलओ ने इसकी कॉपी प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा डीसी और एसडीओ को भी दी है। कहा है कि अभी तक मानदेय नहीं दिया गया और विधानसभा चुनाव एसएसआर-2 की शुरुआत कर दी गई है, जिसमें हमलोग काम नहीं करेंगे। इसमें मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम किया जा रहा है।

​