Ind vs SA Final t20 world cup इस मैच में सबकी नजर साउथ अफ्रीका की टीम पर रहेगी क्योंकि उसने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम पिछले कई आईसीसी फाइनल में हार की निराशा को ट्रॉफी में बदलना चाहेगी. इस मैच पर बारिश का साया है और अगर मुकाबला ना हो पाया तो कैसे होगा विजेता का फैसला. इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं.