धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घटना कपास टांड के पास की है। हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी तीनों अलग-अलग जगह के रहने वाले थे। सभी मरने वाले की उम्र 15 से 18 साल के बीच की है। मेला देखने जा रहे थे जानकारी के मुताबिक तीनों एक बाइक में सवार हो कर टुंडी महराजगंज भोक्ता मेला देखने जा रहे थे तभी ये घटना घटी। वहीं घटना में मोहम्मद सोनू अंसारी 18 वर्ष जंगलपुर, सोहेल अंसारी 18 वर्ष मुराडीह और नाबालिग छात्र असमत अंसारी 15 वर्ष लोच्छराइडीह महराजगंज की मौत हो गई। घटना को सूचना के बाद परिजन और स्थानीय लोगो की भीड़ अस्पताल में लग गई। वही सरायढेला थाना की पुलिस तीनो शवों का पोस्टमॉर्टम करने की तैयारी में लग गई है। वही घटना के बाद स्थानीय लोगो मे धनबाद लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता जताई है।