टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और विंडीज की संयुक्त मेजबानी में किया गया. अमेरिकी लेग में खेले गए मैचों में स्कोर बहुत बड़े नहीं बने. ड्रॉप इन पिचों पर विश्व के लगभग सभी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. विंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने बताया है कि आखिर क्यों अमेरिका में बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके.