Ind vs SA Final India wins t20 world cup टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी और अक्षर पटेल की 47 रन के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई. भारत की जीत के बाद कमेंट्री करते हुए इरफान पठान भावुक हो गए और उनका गला भर आया.