नगर निगम क्षेत्र के भवन मालिकों को होल्डिंग टैक्स में छूट लेने का आज अंतिम मौका है। क्योंकि, वित्तीय वर्ष 2024-25 के एडवांस टैक्स पर छूट की अंतिम तिथि 30 जून है। ऑनलाइन के अलावा लोग ऑफलाइन तरीके से भी टैक्स जमा कर सकते हैं। रविवार को अवकाश रहने के बाद भी निगम के जन सुविधा केंद्र खुले रहेंगे। रविवार रात 12 बजे के पहले ऑनलाइन मोड में टैक्स देने पर भवन मालिकों को 10% की छूट मिलेगी। अगर सीनियर सिटीजन हैं और ऑनलाइन टैक्स दे रहे हैं, तो उन्हें 15% छूट मिलेगा। यानी सीनियर सिटीजन को 5% अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा। ऑनलाइन के अलावा कचहरी रोड आैर डोरंडा अंचल स्थित निगम के जन सुविधा केंद्र पर जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं, उन्हें 7.5% छूट मिलेगी। वहीं, अगर ऑनलाइन या निगम कार्यालय टैक्स देने में असमर्थ हैं तो अपने क्षेत्र के टैक्स कलेक्टर को बुलाकर भी टैक्स जमा कर सकते हैं। इस पर 5% छूट का लाभ मिलेगा। वहीं, अगर सीनियर सिटीजन टैक्स क्लेक्टर को घर पर बुलाकर टैक्स राशि देते हैं तो उन्हें 10% छूट मिलेगी। निगम प्रशासक अमीत कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में एकमुश्त पूरे वर्ष का होल्डिंग टैक्स देने वालों के लिए यह सुविधा दी गई है। इससे भवन मालिकों को काफी फायदा होता है आैर निगम को भी एकमुश्त टैक्स मिल जाता है। मालूम हो कि पिछले तीन माह में निगम को करीब 30 करोड़ रुपए होल्डिंग टैक्स मिला। इसमें अधिकतर राशि ऑनलाइन मोड से जमा हुई है। 8 स्टेप्स फॉलो करते हुए ऑनलाइन मोड में जमा करें टैक्स टैक्स के पैसे से शहर का होगा विकास नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए होल्डिंग टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है। टैक्स मिलने पर शहर में सड़क-नाली की योजना पर काम होगा। इसके अलावा जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने और कर्मचारियों के वेतन आदि पर राशि खर्च की जाएगी। रांची म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट खोलें, यहां नगर निगम का होम पेज खुलेगा। यहां प्रॉपर्टी टैक्स आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद सूडा की वेबसाइट खुलेगी। यहां प्रॉपर्टी टैक्स ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां अपने घर का 15 डिजिट यूनिक नंबर दर्ज करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद पे-प्रॉपर्टी टैक्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां भुगतान की गई और बकाया राशि दिखेगी। अगर ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो पे-प्रॉपर्टी टैक्स ऑप्शन पर क्लिक करें। टैक्स कलेक्टर को घर बुलाना चाहते हैं तो शिड्यूल टीसी फॉर पे पर क्लिक करें। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रोसेस टू पे ऑप्शन पर क्लिक करें, पेमेंट गेटवे खुल जाएगा। क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आैर क्यूआर कोड ऑप्शन दिखेगा। जिस मोड से पेमेंट करना चाहते हैं, क्लिक करके आगे बढ़े। पेमेंट होने पर रसीद जेनरेट हो जाएगा।