बर्मामाइंस स्थित बीना रोड में जर्जर पड़ी क्वार्टर के दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान मौके पर ईट चुन रहा डोमन सिंह दीवार के मलबे के नीचे दब गया। आनन-फानन में अन्य साथियों की मदद से उसे किसी तरह निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना रविवार सुबह की है। इधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डोमन बर्मामाइंस का ही रहने वाला है और घटना के वक्त वह अन्य साथियों के साथ ईट चुन रहा था। सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ा जा रहा क्वार्टर स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर कंपनी द्वारा क्वार्टर को तोड़ने का काम किया जा रहा है। जो क्वार्टर टूट रहे है उसके ईट को कुछ लोग चुनकर अपने घर लेकर जा रहे है। इसी दौरान रविवार को डोमन सिंह अपने अन्य साथियों के साथ क्वार्टर के पास ईट चुन रहा था। इतने में जर्जर क्वार्टर की दीवार अचानक गिर गई जिसकी चपेट में आकर डोमन गंभीर रुप से घायल हो गया। दो लोगों के दबे होने की सूचना इधर, लोगों ने बताया कि दीवार के नीचे डोमन के अलावा और एक युवक दबा है। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया पर मलबे के नीचे कोई नहीं मिला। हालांकि बाद में जानकारी मिली की जिस अन्य युवक की मलबे के नीचे दबे होने की बात कही जा रही थी वह अपने घर पर है। फिलहाल घायल डोमन का इलाज चल रहा है।