बोकारो के दामोदर नदी में आज चार युवक नहाने के दौरान नदी में डूबने से बच गए। घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के बरुआ घाट के दामोदर नदी की है। बताया जा रहा है कि आज चार युवक नहाने के दौरान दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण नदी के मझधार में फंस गए और डूबने लगे।
इस दौरान बरुआ घाट में नहा रहे सैलानियों की भी संख्या काफी थी, जहां चारों युवकों को डूबता देख नहा रहे लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों युवकों को नदी की मजधार से बाहर निकाला गया।
बेहोशी की हालत में भेजा अस्पताल
जब युवकों को निकाला गया तब सभी बेहोशी की हालत में थे जिसे वहां के लोगों ने मुंह से सांस भरकर किसी तरह होश में लाने की कोशिश की। बाद में 108 एंबुलेंस बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। चारों युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोग और जोहार पार्टी के ग्रामीणों ने कहा की आए दिन इस तरह की घटना हर साल होती है जब दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। उन्होंने कहा की तेनुघाट डैम का फाटक खुलने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ता है। ऐसे में जिला प्रशासन को इसपर पहल करना चाहिए ओर अलर्ट जारी करना चाहिए।

​