रविवार को हूल दिवस के मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष विश्राम मुंडा ने सोनुआ प्रखण्ड के झींगामर्चा सिद्धू कान्हू के प्रतिमा चौक माल्यार्पण करते हुए नमन किया। मौके पर मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष विश्राम मुंडा ने अपने संबोधन में कहा की हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ महाजनी प्रथा को समाप्त करने संघर्ष किया था। जिसमें संथाल विद्रोह के नायक रहे सिद्ध कान्हू का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इन्हीं की देन है हम आज स्वतंत्र रूप से जीवनयापन कर रहे हैं।हम सबकी भी यह जिम्मेदारी बनती है की हमारी पहचान जल जंगल जमीन से जिसे हमें मिलकर बचाना है।हम सब एक ही ही चाहे वह संथाल,हो मुंडा,हो उरांव हो या कुडुख हो हम सब आदिवासी भाई है और हम सबको एक जुटता के साथ रहना। जिससे हम बाहरी ताकतों से लड़ पायेंगे। मौके पर अजय मांझी,जगत माझी व काफी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद थे