गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने धनवार थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड़ के समीप अवैध शराब चुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया है। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन कर रहे थे। छापेमारी में जावा महुआ एवं शराब बनाने वाले प्रयुक्त उपकरण व भट्टी को विनष्ट कर दिया गया। साथ ही भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने कहा कि छापेमारी के दौरान 3200 किलो ग्राम जावा महुआ और 160 लीटर तैयार देशी शराब को जब्त किया गया है। साथ ही मामले में अवैध शराब कारोबारी अनुज साव एवं सुधीर साव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

​