जमशेदपुर एफसी ने आगामी हीरो इंडियन सुपर लीग सीजन के लिए केरल के मिडफील्डर श्रीकुटन वी.एस. के साथ करार की घोषणा की। 25 वर्षीय श्रीकुटन ने 2027 तक तीन वर्षों के लिए अनुबंध पर साइन किया है। श्रीकुटन की यात्रा 2020 में शुरू हुई जब उन्हें 2020-21 केरल प्रीमियर लीग सत्र के लिए केरला ब्लास्टर्स की रिजर्व टीम ने साइन किया। टूर्नामेंट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें 2021-22 आईएसएल सत्र के प्री-सीजन के लिए सीनियर टीम में जगह दिलाई। उनकी क्षमता को पहचानते हुए, आई-लीग के डिफेंडिंग चैंपियन गोकुलम केरल ने उन्हें 2021-22 सत्र के लिए चुना था। श्रीकुटन ने खुशी का इजहार किया गोकुलम केरल के साथ अपने कार्यकाल के दौरान श्रीकुटन ने टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए श्रीकुटन ने कहा “मैं हेड कोच खालिद जमील और क्लब प्रबंधन को मुझ पर भरोसा जताने के लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं जमशेदपुर एफसी परिवार में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं और टीम की सफलता में सार्थक योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हेड कोच खालिद जमील ने भी नए खिलाड़ी के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा “श्रीकुटन हमारी टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो हमारी आक्रमण क्षमताओं को काफी हद तक बढ़ा रहे हैं। चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा होने के नाते वह हमारी टीम में जीतने की मानसिकता और महत्वाकांक्षा लेकर आए हैं।