Weather Forecast : दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को राजधानी में बादल छाए रहेंगे. यहां भारी बारिश होने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. दिल्ली और इससे सटे राज्यों के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं. दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast : दिल्ली सहित इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, जानें मौसम का हाल 4
गुजरात और राजस्थान में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में अगले चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. दक्षिण और मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक जम्मू संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके बाद चार से सात जुलाई तक अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मानसून झारखंड में पहुंच चुका है. कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. अब बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन पूर्वी झारखंड पहुंचा है. 1 और 2 जुलाई को झारखंड के कम से कम 18 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
Weather forecast : दिल्ली सहित इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, जानें मौसम का हाल 5
बिहार में होगी बारिश
बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें राजधानी पटना, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर शामिल हैं.
इन राज्यों में पहुंचा मानसून
गुजरात और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के उत्तरी राज्यों की ओर आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, गुजरात के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.
Weather forecast : दिल्ली सहित इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, जानें मौसम का हाल 6
अब इन राज्यों में पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के अधिक भागों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है.
The post Weather Forecast : दिल्ली सहित इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, जानें मौसम का हाल appeared first on Prabhat Khabar.