West Bengal Viral Video : पश्चिम बंगाल में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मामले को लेकर कहा कि टीएमसी का मतलब Talibani Mindset and Culture है. बंगाल की सड़क पर दिनदहाड़े तालिबानियों की तरह कंगारू कोर्ट का न्याय दिए जाने का क्रूर वीडियो देखकर पूरा देश गुस्से में है. वीडियो में नजर आने वाला शख्स टीएमसी विधायक का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स पर कार्रवाई करने की बात कहने के बजाय, टीएमसी विधायक यह कह रहे हैं कि जिस महिला की पिटाई की जा रही थी, उसका चरित्र ठीक नहीं है. विधायक ने पीड़िता को ही अपमानित किया. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि मणिपुर और महिलाओं के मुद्दों पर बोलने वाला विपक्ष चुप है. वे तब भी चुप थे जब संदेशखाली हुई थी. इससे पता चलता है कि उन्हें महिलाओं के मुद्दों की कोई परवाह नहीं है. उन्हें केवल अपने राजनीतिक रूप से सुविधाजनक एजेंडे की परवाह है.

#WATCH | BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, “TMC means Talibani Mindset and Culture. The entire country is shocked after seeing the brutal video of a Talibani-style, Kangaroo court justice being delivered in broad daylight on the streets of Bengal. The person who was doing… pic.twitter.com/KJYayaZ8cp

— ANI (@ANI) July 1, 2024

महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है बंगाल: नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में एक जोड़े की बेरहमी से पिटाई के मामले में प्रदेश की तृणमूल कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल से एक भयानक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उन क्रूरताओं की याद दिलाता है जो केवल धर्मतंत्रों में मौजूद हैं. संदेशखलि हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कई अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.

Read Also : West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

क्या है वायरल वीडियो में

पश्चिम बंगाल पुलिस ने अवैध संबंध के आरोप में एक जोड़े के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आने पर एक्शन लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वीडियो में जो व्यक्ति दोनों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय टीएमसी नेता है, जहां अवैध अदालत (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद यह घटना हुई थी. आरोपी ताजमुल उर्फ ​​जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

The post West Bengal Viral Video: टीएमसी का मतलब तालिबानी, माइंडसेट और कल्चर, महिला की पिटाई को लेकर बीजेपी ने कहा appeared first on Prabhat Khabar.