धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉ कॉलेज ग्राउंड के समीप अमरदीप भगत हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जहां पूरी जानकारी दी। छिनतई का किया विरोध, चला दी गोली प्रेस वार्ता में एसएसपी हरदीप ने मीडिया को बताया कि लॉ कॉलेज के समीप अमरदीप भगत के साथ आरोपी छिनतई कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अमरदीप भगत को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। जांच में एसआईटी को अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकार की है। कई चीजें पुलिस ने की बरामद एसआईटी ने अपराधियों के पास से कांड में प्रयुक्त पिस्टल गोली एवं दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। साथ ही अमरदीप भगत के पास से छीने गए पर्स, मोबाइल तथा सोने की अंगूठी को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनके नाम प्रेम कुमार उर्फ सोनू, सनी मंडल, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार और प्रेम डोम है।

​