रांची | रोटरी सहेली सेंटर की महिलाओं को रविवार को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ये प्रमाणपत्र 25 सफल छात्राओं को दिए गए। इन्होंने यहां से सिलाई और ब्यूटीशियन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. विनय ढानढनिया, सचिव ललित त्रिपाठी, चेयरमैन रश्मि अग्रवाल, भावना तनेजा, कांता मोदी, कविता प्रसाद, श्वेता अग्रवाल, शालिनी और अमित अग्रवाल व अन्य का योगदान रहा।

​