T20 World cup 2024 Kuldeep Yadav: कोच कपिल पांडे ने बताया कि एक बार जब कुलदीप यादव वसीम अकरम से मिले, तो उन्होंने कहा कि वह उनके आइडल हैं. उनके जैसे ही वह मीडियम पेसर बनना चाहते थे. तब वसीम ने कुलदीप से कहा कि अच्छा हुआ कि आप मेरे जैसे नहीं बने, वरना आप शायद आज यहां पर ना होते.