Parliament Session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर सवाल उठाया और कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते समय आप झुकते हैं और मेरे से हाथ मिलाते समय आप सीधे रहते हैं. इस पर स्पीकर ने कहा, ये मेरे संस्कार हैं कि बड़ों का मैं सम्मान करता हूं. इस पर राहुल गांधी ने कहा, मैं आपसे सहमत हूं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि सदन में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता.
राहुल गांधी के आरोप पर स्पीकर ओम बिरला ने दिया जवाब
राहुल गांधी ने जब आरोप लगाया, तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करारा जवाब देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के नेता हैं. मेरी संस्कृति और संस्कार है कि तो हमसे बड़े हैं, उनको झूककर नमस्कार करो. साथ ही बराबर वालों से बराबर व्यवहार करो.
मैं आपके सामने झुकूंगा, सारा विपक्ष आपके सामने झुकेगा : राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर सवाल उठाते हुए कहा, सदन में स्पीकर सबसे बड़ा होता है और उसके सामने सबको झुकना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, मैं आपके सामने झुकूंगा, सारा विपक्ष आपके सामने झुकेगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी के आरोपों की निंदा की
राहुल गांधी ने जब स्पीकर ओम बिरला पर सवाल उठाया, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा, यह तो आसन के सामने आरोप है. ये चेयर के सामने आरोप लगा रहे हैं. शाह के इस बयान पर भारी हंगामा भी हुआ.
The post Parliament Session: ‘पीएम मोदी से हाथ मिलाते वक्त झुकते हैं’, राहुल गांधी के आरोप पर स्पीकर ओम बिरला ने किया पलटवार appeared first on Prabhat Khabar.