Rahul Gandhi Hindu Remark : लोकसभा में राहुल गांधी के बयान के बाद विरोध शुरू हो गया है. गुजरात में कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता हेमंग रावल का दावा है कि बीजेपी, बजरंग दल और वीएचपी से जुड़े लोगों ने देर रात अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय पर पथराव किया. यह हमला राहुल गांधी द्वारा संसद में की गई हिंदुओं पर टिप्पणी के विरोध में किया गया.

Gujarat | Congress leader & party spokesperson Hemang Raval claims that people belonging to BJP, Bajrang Dal and VHP pelted stones at the Congress office in Ahmedabad last night, in protest against Rahul Gandhi’s comment on Hindus made in Parliament yesterday pic.twitter.com/oAytakTCQE

— ANI (@ANI) July 2, 2024

राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में भी भारी हंगामा हुआ. खुद पीएम मोदी अपनी सीट से उठे और उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई.

पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय : पीएम मोदी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. जहां सत्ता पक्ष के सांसदों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत की और कहा- हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता है.

Read Also : Rahul Gandhi Speech: ‘राहुल गांधी ने संवैधानिक पद का किया अपमान’, बीजेपी ने हिंदू पर दिए बयान के लिए माफी की मांग की

बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों को डराते हैं: राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर युवाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों के अलावा दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने का आरोप लोकसभा में लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों को डराते हैं…, लेकिन अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहे हैं. इन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है. ये देशभक्त हैं.

ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे: ओम बिरला

लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत अहिंसा का देश है… ये डर का देश नहीं है… भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत… वे अहिंसा की बात करते हैं… इसपर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं…इसका ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे…

The post Rahul Gandhi Hindu Remark : कांग्रेस कार्यालय पर पथराव, राहुल गांधी के बयान पर हंगामा शुरू appeared first on Prabhat Khabar.