Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ने हमसब का मार्गदर्शन किया. उन्होंने अहम सवाल उठाए हैं. उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया. लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा, देश की जनता ने हमें चुना है. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, जनता ने हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में चुना है. मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी उनका घोर पराजय हुआ. पीएम मोदी जब भाषण दे रहे थे, उस समय विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसपर स्पीकर ने घोर आपत्ति जताई और कहा, विपक्ष सदन की गरिमा को तोड़ना चाहती है.
2014 से पहले केवल भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं : पीएम मोदी
2014 से पहले देश निराश में डूब चुका था. देश ने उस दौरान सबसे बड़ा नुकसान झेला. देशवासियों का आत्मविश्वास खो गया था. अखबार खोलता था, तो भ्रष्टाचार की खबरें ही पढ़ने के लिए मिलती थी. करोड़ों रुपये, अरबों रुपये के घोटाले होते थे. पीएम मोदी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल को घोटालों का कालखंड बताया. उन्होंने कहा, घोटालों के कालखंड ने देश को निराशा में डूबो दिया था.
देश की जनता ने हमें तीसरी बार चुनकर भेजा, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस जारी रहेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की जनता ने तीसरी बार हमें चुनकर भेजा है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार के प्रयास से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति के लिए देश ने हमें आशीर्वाद दिया है. आज दुनिया भर में भारत की साख बढ़ी है. हमारी हर नीति, हर निर्णय, हर कार्य का एकमात्र उद्देश्य भारत प्रथम रहा है.
दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 10 साल में दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ चली है और आगे भी चलेगी. तुष्टिकरण नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के साथ हम आगे बढ़े हैं. देश की जनता ने लंबे समय से तुष्टिकरण की राजनीति देखी है.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के एक-एक आरोपों का तगड़ा जवाब दिया. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण संबंधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुराग ठाकुर ने की थी. प्रधानमंत्री मोदी जब अपना भाषण शुरू किया, तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. नारेबाजी भी लगाए गए.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था, लगाए थे कई आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को चर्चा में भाग लेते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने भाजपा पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘ये लोग हिंदू नहीं हैं’. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता.
अखिलेश यादव ने भी पेपर लीक और EVM मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बोला हमला
पेपर लीक मुद्दे पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े. EVM पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है. EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा, मामले अभी खत्म नहीं हुए हैं. अग्निवीर मामला अभी वैसा ही है, OPS अभी भी है, किसान भी जैसा था वैसा ही है तो सरकार नई जरूर है लेकिन सब कुछ पुराना है.
The post Narendra Modi Speech: पीएम मोदी बोले- भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति के लिए देश ने हमें आशीर्वाद दिया appeared first on Prabhat Khabar.