पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को गिरिडीह में प्रेसवार्ता कर सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सड़क और सदन के अंतर की कोई समझ नहीं है। राहुल गांधी ने सदन में अपने भाषण के दौरान हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी कर हिंदुओं को अपमानित किया है। इसके लिए उन्हें और पूरी कांग्रेस को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि राहुल गांधी को तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए की हिंदू समाज आज तक किसी का बुरा नहीं किया है। उन्हे कुछ भी कहने से पहले तथ्यों की जानकारी जुटा लेनी चाहिए। उन्हे समझ में आना चाहिए की वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष है। कहा कि राहुल गांधी पिछले 2014 से ही सदन में नादानी करते आ रहे हैं। उन्हे सदन और सड़क की समझ नहीं है। कहा कि केंद्र की सत्ता से हटने और सत्ता में नहीं आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब बौखला गए हैं जो स्पष्ट तौर पर दिख भी रहा है।

​