BJP protest : राहुल गांधी को जब हिंदुओं का वोट चाहिए होता है तो वे मंदिरों के चक्कर लगाते हैं, लेकिन जब वे संसद में बोलने के लिए खड़े होते हैं, तो वे हिंदुओं को हिंसक बताते हैं. वे हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी टिप्पणी करते हैं. संसद में उनकी मानसिकता स्पष्ट तौर पर उजागर होती है. उक्त बातें बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कही. दिल्ली बीजेपी ने राहुल गांधी के हिंदू विरोधी टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है.

राहुल गांधी ने जानबूझकर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की

विरोध प्रदर्शन के दौरान बांसुरी स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की है. वे अपने बयानों से तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने अपने बयान से देशभर के हिंदुओं को आहत किया है, उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाई है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. आज सुबह से ही बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

#WATCH | During BJP protest against Rahul Gandhi, Delhi BJP MP Bansuri Swaraj says, “Leader of Opposition Rahul Gandhi deliberately made an irresponsible statement. He should apologise for his statement. He made the statement to encourage appeasement politics. and for this… pic.twitter.com/M3fj9Drc4G

— ANI (@ANI) July 3, 2024

राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं को हिंसक बताया

राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है और हमेशा देश के संविधान को खत्म करने की साजिश में जुटी रहती है. राहुल गांधी ने कहा था कि ये लोग जो गलत काम करना चाहते थे, उसके लिए जनता ने उन्हें सजा दी है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मेरे खिलाफ साजिश करके मुझे दो साल की सजा करवाई गई. मेरी संसद की सदस्यता समाप्त करने की कोशिश की गई. लेकिन मैं भगवान शंकर की तरह विष पीता रहा. उन्होंने सदन में ही यह कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे हिंसक प्रवृत्ति के हैं. उनकी इसी बात का विरोध हो रहा है. सदन में स्पीकर ने भी बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया था.

The post BJP protest : बांसुरी स्वराज ने की राहुल गांधी से माफी की मांग, कहा-जब हिंदुओं की जरूरत होती है, तो मंदिर जाते हैं और फिर उन्हें … appeared first on Prabhat Khabar.