टेस्‍ट क्रिकेट में कुछ बैटर ऐसे हुए हैं जो अर्धशतकों का अंबार लगाने के बावजूद शतक नहीं लगा सके. भारत के चेतन चौहान ऐसे ही खिलाड़ी थे जो टेस्‍ट की अपनी 16 हाफ सेंचुरी में से किसी को सेंचुरी में तब्‍दील नहीं कर पाए. श्रीलंका के निरोशन डिकवेला तो इस मामले में चेतन चौहान से आगे निकल गए हैं. वे 54 टेस्‍ट में 2757 रन बना चुके हैं लेकिन टेस्‍ट शतक उनके लिए अभी सपना ही है.