Zika Virus: महाराष्ट्र में जीका वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. राज्य में अबतक 8 मामले सामने आ चुके हैं. इधर जीका वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को परामर्श जारी कर देशभर में हालात पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया.

गर्भवती महिलाओं की जीका वायरस जांच पर ध्यान केन्द्रित करें

केंद्र सरकार ने राज्यों से आग्रह किया गया है कि वे गर्भवती महिलाओं की जीका वायरस जांच पर ध्यान केन्द्रित करें तथा संक्रमित पाई जाने वाली महिलाओं के भ्रूण के विकास की निगरानी करें. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ अतुल गोयल द्वारा जारी परामर्श के अलावा, मंत्रालय ने स्वास्थ्य सुविधाओं से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का भी निर्देश दिया, जो एडीज मच्छरों से होने वाले संक्रमण की निगरानी करते हुए कार्रवाई करेगा.

Union Health Ministry issues advisory to states in view of Zika virus cases from Maharashtra. States urged to maintain a state of constant vigil through screening of pregnant women for Zika virus infection and monitoring the growth of foetus of expecting mothers who tested… pic.twitter.com/lHFZkDfn5i

— ANI (@ANI) July 3, 2024

महाराष्ट्र में अबतक जीका वायरस के कुछ 9 मामले

महाराष्ट्र के पुणे में 55 वर्षीय एक महिला के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ, शहर में इस घातक वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई. जबकि कोल्हापुर व संगमनेर में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं. पुणे नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नवीनतम मामला कोथुर्ड के दाहनुकर कॉलोनी से है और पीड़ित महिला ने शरीर पर चकत्ता बनने और जोड़ों में दर्द होने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि महिला की सेहत ठीक है और उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. अधिकारी के मुताबिक, जीका वायरस से संक्रमित दोनों महिलाओं की उम्र 28 और 35 साल है.

कैसे फैलता है जीका वायरस?

जीका वायरस, एक तरह का बुखार है. जीका वायरस संक्रमण एडिज मच्छर के काटने से फैलता है. इस मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया भी होता है. गर्भवती महिलाओं के जीका वायरस से संक्रमित होने पर उसके गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क का पूर्ण विकास नहीं होने के चलते सिर का आकार छोटा होने की आशंका रहती है.

पुणे में जीका वायरस का मामला सबसे पहले आया

अधिकारियों ने बताया कि पुणे में जीका वायरस से संक्रमण का पहला मामला इरांडवने से तब आया, जब 46 वर्षीय एक चिकित्सक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की 15 वर्षीय बेटी भी संक्रमित पाई गई है.

जीका वायरस के लक्षण क्या हैं?

जीका वायरस संक्रमण में लक्षण का पता बहुत कम पता चलता है. 5 में से 1 में इसके लक्षण दिखाई पड़ते हैं. संक्रमित व्यक्ति भी नहीं समझ पाता की वह जीका से पीड़ित है. इसके लक्षण इस प्रकार हैं.
बुखार आना.
सिरदर्द
जोड़ों का दर्द
आंखों के सफेद भाग में लालिमा
त्वचा में चकता दिखने लगता है, जिसमें खुजली को सकती है.

Also Read: PM Narendra Modi Speech : आतंकवाद को जड़ से मिटाना हमारा लक्ष्य, मणिपुर में भी स्थिति सामान्य हुई

The post Zika Virus: महाराष्ट्र में पांव पसार रहा जीका वायरस, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी appeared first on Prabhat Khabar.