Opposition Walkout From Rajya Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे, इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष सदन से वाॅकआउट कर गया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने वॉकआउट का कारण बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने, गुमराह करने और सच्चाई से परे बातें कहने की आदत का आरोप लगाया.

खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को झूठ बोलने, लोगों को गुमराह करने और सच्चाई से परे बातें कहने की आदत है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान गलतबयानी की, जिसके कारण विपक्ष ने वॉकआउट किया.

संविधान को नष्ट करना चाहती है बीजेपी

खरगे ने कहा कि मैंने उनसे बस इतना पूछा कि आपने तो संविधान नहीं बनाया, आप लोग इसके खिलाफ थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शुरू से ही संविधान को नष्ट करना चाहता है. आरएसएस ने 1950 में अपने अखबार के संपादकीय में लिखा था कि संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें भारत के इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं है. उन्होंने संविधान का विरोध किया. आज मोदी जी कह रहे हैं कि वे संविधान के रक्षक हैं और हम संविधान के खिलाफ.

#WATCH | On the Opposition’s walkout from Rajya Sabha, NCP-SCP chief Sharad Pawar says, “He (Mallikarjun Kharge) is on a constitutional post. Be it the PM or the Chairman of the House, it’s their responsibility to respect him, but today it was all ignored and hence the entire… pic.twitter.com/yuOSnUzDSK

— ANI (@ANI) July 3, 2024

INDIA Parties walked out of Rajya Sabha because PM Modi was lying. He claims that we are against the Constitution, but the TRUTH is that BJP-RSS, Jansangh and their political forefathers had fiercely opposed the Constitution of India.

They had burnt the effigies of Dr.…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 3, 2024

प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित विपक्षी सदस्य खरगे के साथ राज्यसभा से वाकआउट कर गए.

विपक्ष के नेता का सम्मान करना सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के राज्यसभा से वॉकआउट पर टिप्पणी की. पवार ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का सम्मान करना सत्ताधारी पार्टी की जिम्मेदारी है. लेकिन आज सदन में खरगे जी का अपमान हुआ, इसलिए विपक्ष ने सदन से वाॅकआउट किया.

यह भी पढें: PM Narendra Modi Speech: आतंकवाद को जड़ से मिटाना हमारा लक्ष्य, मणिपुर में भी स्थिति सामान्य हुई

सभापति धनखड़ ने कहा ‘संविधान की भावना का अपमान’

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के वॉकआउट की निंदा करते हुए कहा कि यह “संविधान का अपमान” है. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने “संविधान को चुनौती दी, संविधान की भावना का अपमान किया और अपनी शपथ का उल्लंघन किया”.

सच सुनने की हिम्मत नहीं करते: मोदी

पीएम मोदी ने भी विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे “सच सुनने की हिम्मत नहीं करते” और उच्च सदन की गौरवशाली परंपरा का अपमान कर रहे हैं”. वे झूठ फैलाते हैं, लेकिन जब सच सुनने की बारी आती है तो वे सदन से वाॅकआउट कर जाते हैं.

The post विपक्ष ने राज्यसभा से किया वाॅकआउट, खरगे ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और गुमराह करने का लगाया आरोप appeared first on Prabhat Khabar.