भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का मैन्युफैक्चरिंग कॉन्क्लेव ईस्ट के 11वें सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को आदित्यपुर के एक होटल में किया जाएगा। सेमिनार का विषय फ्यूचर रेडी टू फ्यूचर प्रूफ मैन्युफैक्चरिंग है। इसमें वोल्वो ग्रुप इंडिया प्रा.लि. के प्रेसिडेंट व प्रबंध निदेशक कमल बाली विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। सेमिनार में उद्योग जगत के जाने-माने नाम, उभरती हुई प्रौद्योगिकियों और विनिर्माण क्षेत्र को भविष्य के लिए तैयार करने की क्षमता पर विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन को संबोधित करने वाले अन्य प्रमुख वक्ता में शुभेंद्र बेहरा, (अध्यक्ष, सीआईआई पूर्वी क्षेत्र और उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरएसबी ट्रांसमिशन (आई) लिमिटेड), पृथिश चौधरी (उप प्रबंध निदेशक, टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड), रंजोत सिंह (अध्यक्ष, सीआईआई झारखंड राज्य परिषद और प्रबंध निदेशक, एमडेट जमशेदपुर प्रा. लि.), रवींद्र कुलकर्णी (प्लांट हेड, जमशेदपुर, टाटा मोटर्स लिमिटेड), रामफल नेहरा (निदेशक और प्लांट हेड, टाटा कमिंस प्रा. लि.), उज्जल चक्रवर्ती (प्रबंध निदेशक, जेसीएपीसीपीएल), संजय सभरवाल (प्रबंध निदेशक, मेटलवर्क इंडस्ट्रीज लिमिटेड), सौरभ वर्मा (प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ भागीदार, बीसीजी), आनंद (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टाटा हिताची) और सरजीत झा (चीफ बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज एंड डिजिटल, टाटा स्टील लि.) प्रमुख शामिल हैं।

​