जमशेदपुर। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी से मुलाकात कर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के महतो पाड़ा, इस्लाम नगर स्थित मदरसा मोहम्मदीय में एक हॉस्टल निर्माण करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इसका निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की। मंगल कालिंदी ने मंगलवार को मदरसे का निरीक्षण किया था, जिसमें कई समस्याओं की जानकारी दी गई।