सोनारी पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जेल भेजवाकर खुद की नाबालिग बेटी को रायरंगुपर में बुटुन बेहरा को बेचने वाली मां मधु नाग को गिरफ्तार किया है। मधु बुधवार को दिन में सदर अस्पताल में अपनी नाबालिग बेटी से मिलने गई थी। तभी परसुडीह पुलिस को सूचना हुई और महिला को पकड़कर सोनारी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। दर्ज मामले के मुताबिक नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि उसकी मां ने पिता को गंभीर आरोप लगाते हुए जेल भेजवा दिया। फिर उसे उड़ीसा के रायरंगपुर में बुटुन बेहरा के पास बेच दिया। जहां वह उसके साथ दुष्कर्म करता था। वहां से वह भागकर शहर पहुंची और पिता को मामले की सच्चाई बताने के बाद एसएसपी व सोनारी थाने में लिखित शिकायत की। नाबालिग ने बताया कि उसकी मां का कदमा में रहने वाले टेंपो चालक बसंत साहू से पिछले कई सालों से संबंध है। पिता द्वारा समझाने के बाद भी वह नहीं मानी। फिर मां ने बसंत साहू के साथ मिलकर साजिश के तहत हम बहनों व मां का अश्लील वीडियो बनाया, जिसका आरोप पिता पर लगाते हुए उसे जुलाई 2023 में जेल भेजवा दिया। फिर 28 जुलाई 2023 मां रायरंगपुर में लेजाकर उसे बुटुन बेहरा के पास बेच दिया। 3 जून को वह किसी तरह वहां से भाग निकली। रायरंगपुर में दो दिनों तक सड़कों पर भटकती रही। पांच जून को पुलिस वाले ने देखा और पूछताछ करने के बाद उसे टाटानगर आनेवाली ट्रेन पर बैठा दिया। वह 6 जून को अपने घर पहुंची और पिता को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि मां दो छोटी बहनों को साथ लेकर अभी भी उसी व्यक्ति के साथ रह रही है। दोनों बहनों की वापसी के लिए शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर इसकी लिखित शिकायत की।