Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ कांड के बाद ‘भोले बाबा’ की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पुलिस का शिकंजा बाबा पर कसने लगा है. इसी कड़ी में अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा है कि पुलिस ‘भोले बाबा’ के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ले रही है. आईजी माथुर ने बताया कि उनके नाम पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी. आईजी शलभ माथुर ने यह भी कहा कि घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अबतक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

#WATCH | On Hathras stampede incident, Aligarh IG Shalabh Mathur says, “We are inquiring about ‘Bhole Baba’s’ criminal history. Permission for the event was not taken in his name. ” pic.twitter.com/5mvGjDLeCY

— ANI (@ANI) July 4, 2024

पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें, हाथरस भगदड़ कांड पर पुलिस ने छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा है कि गिरफ्तार लोगों में चार पुरुषों और दो महिलाओं शामिल है. सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं और ‘सेवादार’ के रूप में काम करते हैं. वहीं नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ के बाद बाबा फरार हैं. बाबा की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

#WATCH | On Hathras stampede incident, Aligarh IG Shalabh Mathur says, “…Six people including four men and two women have been arrested in the incident. They all are members of the organising committee and worked as ‘Sevadars’.” pic.twitter.com/D6clXl03Cq

— ANI (@ANI) July 4, 2024

121 लोगों की हुई मौत
अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलरई गांव में आयोजित हरिनारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और 31 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पुलिस ने घटना के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मामले के प्रमुख आरोपी मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उसके खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा.

राहुल गांधी जाएंगे हाथरस
इधर, खबर है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जल्द ही हाथरस का दौरा करने वाले हैं. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी जल्द ही हाथरस जाएंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल गए साथ ही हादसे की पूरी जानकारी ली. उन्होंने जांच कमेटी का भी गठन किया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Also Read: ‘आप’ के साथ कांग्रेस का गठबंधन टूटा? झारखंड-महाराष्ट्र में क्या है रणनीति, जयराम रमेश ने बताया

The post Hathras Stampede Case: ‘भोले बाबा’ का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालेगी पुलिस, छह आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आयोजक पर 1 लाख का इनाम appeared first on Prabhat Khabar.