भारतीय क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनने के बाद स्वदेश लौट आई है. खिलाड़ियों का चैंपियंस की तरह देश में स्वागत हुआ. भारतीय खिलाड़ी गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. विराट कोहली को रिसीव करने के लिए लिए उनके बड़े भाई विकास कोहली और बहन भावना एयरपोर्ट पर मौजूद थीं. कोहली परिवार के सदस्यों से मिलकर बहुत खुश नजर आए. विराट के बड़े भैया विकास कोहली एक बिजनेसमैन हैं. जो कोहली के कई मैनेजर के तौर पर भी काम करते हैं.