खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के धनवार प्रखंड कार्यालय के सामने गुरुवार को भाकपा माले पार्टी की ओर से जन समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेत्री जयंती चौधरी व संचालन राजकुमार दास ने किया। इस दौरान 12 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को डीसी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर आज प्रखंड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार हावी है। कहा कि 15 जुलाई तक सौंपे गए मांगपत्र पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 20 जुलाई को हज़ारों की संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा। जन समस्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनता जनार्दन से अपील है कि जो भी शिकायत है अपने अपने पंचायतों से लिखित आवेदन दें। बीडीओ इसपर जांच करेंगे। जांच के बाद उनकी शिकायतों को तत्काल सुनवाई हो सकेगा। कहा कि अबुआ आवास के नाम पर उगाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा।