टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के स्वागत में मुंबई में फैन्स का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. किसी टीम के स्वागत में ऐसी भीड़ शायद ही दुनिया के किसी अन्य देश में देखने को मिला हो. मगर, देश भर के फैन्स में एक सवाल है कि यह विक्ट्री परेड दिल्ली में क्यों नहीं हुई?