गुरुवार को चाईबासा के कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में दैनिक भास्कर की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। जहां पर उत्साह, उल्लास, उमंग और उम्मीदों के बीच जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें टॉपरों में काफी खुशी थी। सम्मान पाकर विद्यार्थी गदगद हो गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि अभी तो शुरुआत है, भविष्य में ओर बेहतर करेंगे। सफलता के लिए हर संभव मेहनत करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा दैनिक भास्कर के चाईबासा की टीम की मंत्रोच्चारण व पूजा के साथ की गई। वहीं समारोह को मुख्य अतिथि उपायुक्त कुलदीप चौधरी, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट नितिन प्रकार, अनुप सुल्तानिया,दैनिक भास्कर के संपादक कुमार भवानंद , मांगी लाल रुंगटा प्लस टू हाई स्कूल के प्रिंसिपल शिल्पा गुप्ता, सूर्य नर्सिंग कॉलेज चक्रधरपुर के डायरेक्टर गौरी शंकर महतो, साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल के सचिव ज्योती शांता,द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया गया। इससे पहले सभागार के मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं मंच पर दैनिक भास्कर की ओर से बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम करीबन चार घंटे तक चला। इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 10वीं और 12वीं टॉपरों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं मंच का संचालन कोल्हान विश्वविद्यालय में एमएड थर्ड सेमिस्टर में अध्ययनरत गुरुवारी मुर्मू, प्रीति बालमुचू ने शानदान तरीके किया गया। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मैट्रिक के अलावे सीबीएसई दसवीं व 12 वीं के 250 छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारेाह के बाद छात्र छात्राओं में प्रमाण पत्र व मेडल के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। इस दौरान बच्चे अपने अभिभावकों के अलावे अतिथियों संग खूब फोटो भी खिंचवाए। चाईबासा चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट नितिन प्रकाश ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में इस तरह के सम्मान से आगे बढ़ने के लिए हौसला और क्षमता बढ़ता है। बच्चों को एचिव करने का प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने सम्मानित पाने वाले विद्यार्थी को कहा कि जीवन के पहले चौहराह पर आ गए हैं यहां से उन्हें लक्ष्य तैयार करना है, लक्ष्य से भटकना नहीं है और मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने अपील किया कि जब भी आप सफलता प्राप्त कर लेंगे, तब संकल्प लें कि कम से कम पांच बच्चों को पढ़ाई में मदद करेंगे।