Weather Forecast: मानसून की एंट्री भले ही कई राज्यों में देर से हुई लेकिन अब झमाझम बारिश से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. दिल्ली से लेकर झारखंड, बिहार, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई और राज्य पानी-पानी हो गये हैं. कई राज्यों में बाढ़ आ गई है. गुरुवार को दिल्ली में बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया. वहीं, हरियाणा और पंजाब में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए चेतावनी भी जारी की है.
दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश
दिल्ली में मानसून की दस्तक के साथ ही जोरदार बारिश हो रही है. गुरुवार (4 जुलाई 2024) को दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि आने वाले पांच दिनों में जोरदार बारिश होगी. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्से, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान में झमाझम बारिश
राजस्थान में भी जोरदार बारिश हो रही है. मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. भारी बरसात से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. इससे पहले राजधानी जयपुर में भारी बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.
बिहार में बारिश से उफान पर आने लगी हैं नदियां
बिहार में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. कई इलाकों में बारिश से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. भारी बरसात के कारण नदियां उफान पर आने लगी हैं. गंगा समेत कई और नदियों का जलस्तर अब बढ़ने लगा है. हालांकि पटना में गंगा नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान के नीचे हैं लेकिन जिस रफ्तार से बारिश हो रही है उससे मौसम वैज्ञानिकों ने बाढ़ के खतरे का अंदेशा जताया है.
झारखंड के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट
मानसून की जोरदार बारिश झारखंड में भी हो रही है. मौसम विभाग ने 12 जिलों में कल यानी शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक संथाल परगना के आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा रामगढ़, गोला समेत कई और हिस्सों में बारिश का अनुमान है.
हिमाचल में भारी बारिश से 85 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश होने के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 85 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. मौसम विभाग के शिमला कार्यालय ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बिजली गरजने का भी अनुमान है. विभाग ने भारी बारिश के कारण मंडी, सिरमौर और शिमला में कुछ जगहों पर अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बारिश के कारण मंडी में 59, शिमला में 21 और कांगड़ा में एक सड़क समेत 85 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई.
अरुणाचल प्रदेश में बारिश के कारण भूस्खलन
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन देखने को मिला. गुरुवार को हुए भूस्खलन के कारण प्रदेश में कम से कम सात जिलों में सड़क संपर्क टूट गया. भूस्खलन के कारण सियांग, पूर्वी सियांग, ऊपरी सियांग, पश्चिमी सियांग, शि योमी, लेपा रादा और ऊपरी सुबनसिरी जिले प्रभावित हैं. भूस्खलन के कारण निगमोई-आलो बाईपास सड़क भी अवरुद्ध हो गई. लगातार बारिश के कारण पश्चिमी सियांग जिले के आलो में जलापूर्ति बाधित हो गई है.
असम में बाढ़
असम में बाढ़ से जनजीवन पेपटरी हो गया है. बाढ़ की चपेट में पूरा असम है. 28 जिले के करीब ढाई हजार गांव जलमग्न हो गये हैं. साढ़े 11 लाख लोग प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र नदी का प्रकोप पूरे राज्य में दिखाई दे रहा है. असम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
12 जुलाई तक कर्नाटक में भारी बारिश
कर्नाटक में 12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 जुलाई तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बेंगलुरु स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सीएस पाटिल ने बताया कि जुलाई में अब तक तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई है. पाटिल ने बताया कि अगुंबे में सिर्फ तीन जुलाई को ही 34 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. भाषा इनपुट के साथ
The post Weather Forecast: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 85 सड़कें बंद, जानिए अपने राज्य का हाल appeared first on Prabhat Khabar.