राजधानी रांची में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां कार सवार चार लोगों ने सड़क पर सो रही 15 साल की बच्ची को उठाकर किसी दूसरी जगह ले गए। वहां उसके साथ गैंगरेप किया, फिर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल पीड़िता को गंभीर हालत में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है। पुलिस कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना मंगलवार रात रांची के ओरमांझी इलाके की है। सड़क पर सोई थी बच्ची, उठाकर ले गए आरोपी पीड़ित गरीब परिवार से है और किसी तरह अपनी मां के साथ मिलकर पेट पालती है। बताया जा रहा है कि लड़की ओरमांझी के पंचायत सचिवालय के पास सोई हुई थी, तभी कार सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और लड़की के साथ जबरन करने लगे। जब लड़की ने विरोध किया तो उसे आनंदी बगीचा के इलाके में ले गए, जहां उसके साथ रेप किया। रेप के बाद युवकों ने लड़की को सड़क के पास फेंका और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने सुबह बच्ची को जब सड़क किनारे पड़े देखा तो इसकी जानकारी थाने में दी। पुलिस ने उसकी हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। पुलिस कर रही है जांच इस मामले की जानकारी के लिए ओरमांझी थानेदार आलोक सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। आसपास के थाने को मिलाकर एक विशेष टीम तैयार की गई है। अब तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बुधवार के बाद से पुलिस अपराधियों का पता लगाने में लगी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। पंचायत भवन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ सुराग कैद हुए हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। थाना परिसर में कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है। एक स्विफ्ट डिजायर कार भी थाने के बाहर लगी है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि जल्द इस मामले में अपराधियों के गिरफ्तार की सूचना दी जाएगी। रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गैंगरेप का मामला है। पुलिस इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

​