गिरिडीह के जमुआ पुलिस ने अवैध शराब चुलाई के खिलाफ शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जमुआ थाना क्षेत्र के बघमारा गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दिगेश् साव के झोपडा से 200 किलो देसी शराब, 800 किलो जावा महुआ, 20 किलो नशीला दवा, 400 किलो गीला गुड़ बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की है। बताया जाता है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआ के बघमारा गांव में घर और झोपड़ी में अवैध शराब का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस निरीक्षक के अगुवाई में एक टीम गठन कर छापेमारी की गई। जहां शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर सभी फरार हो गए। इधर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

​