WI vs USA: दो मेजबान टीमें शनिवार को आपस में भिड़ेंगी. टरी20 विश्व कप सुपर 8 के मैच में विंडीज का सामना अमेरिका से होगा. विंडीज के लिए यह मैच करो मरो वाला है. इस मुकाबले को जीतकर विंडीज सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रख सकती है.