सोसायटी में 500 से ज्यादा वोटर तो वहीं बनेगा बूथ एक जुलाई 2024 को 18 साल की आयु पूरी करने वालों को आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अधिकार हासिल होगा। विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर में संभावित मानते हुए झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में 25 जून से मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने शुक्रवार को राज्य के सभी डीईओ व एआरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी की समीक्षा की। सीईओ ने कहा- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जून से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य करना होगा। 1 जुलाई को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा। पुराना कार्ड बदला जाएगा, नया कार्ड भी बनाया जाएगा सीईओ ने कहा- मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची दी जाएगी। उस सूची से मिलान करते हुए पुराने लैमिनेटेड कार्ड को बदला जाएगा। नए सूची में यदि किसी का फोटो साफ नहीं दिख रहा तो वैसे कार्ड को भी बदलने का प्रावधान है। डीसी एक जुलाई तक वैसे मतदान केंद्रों की सूची सीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे जहां मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा है। शहरी क्षेत्र में 500 से अधिक मतदाता वाले हाउसिंग सोसायटी के अंदर ही बूथ बनाया जाएगा। विस चुनाव में मतदान कीअपील: सीईओ ने अपील की है- मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं अथवा किसी प्रकार के सुधार कराने की जरूरत है तो ऐसी स्थिति तत्काल ऑनलाइन अथवा बीएलओ से मार्फत आवेदन करें, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग कर सके।

​