रांची | एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी समेत अन्य परीक्षाएं सवालों के घेरे में हैं। छात्र आजसू के विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होना चिंतित करने वाला है। सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही गई है। प्रश्न पत्र लीक होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्रों को होती है जो साल भर मेहनत करते हैं। दो महीने के भीतर एनटीए द्वारा नीट यूजी और यूजीसी नेट की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाना देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी एनटीए को सवालों के घेरे में खड़ा करती है। सरकार मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

​