टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में अब तक बैटरों पर बॉलर हावी रहे हैं. ज्‍यादातर पिचें आतिशी बैटिंग करने वाले बैटरों के लिएअबूझ पहेली साबित हुई हैं. हालत यह है कि शाकिब अल हसन, मैथ्‍यू वेड, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, कुसल मेंडिस और इफ्तिखार अहमद जैसे बैटर टूर्नामेंट में कोई छक्‍का नहीं लगा पाए . इसमें से कुसल, रवींद्र और इफ्तिखार की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.