अमेरिका के खिलाफ करो या मरो को मैच में टीम को एकतरफा जीत मिली. पहले गेंदबाजी करते हुए सह मेजबान टीम को 128 रन पर ढेर कर दिया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर से पहले जीत दर्ज कर ली. वेस्टइंडीज के 9 विकेट की धमाकेदार जीत में शोई होप का बड़ा योगदान रहा जिनको इस मैच में अचानक प्लेइंग इलेवन में जगह देकर ओपनिंग में भेजा गया था.