T20 World Cup 2024 semi final scenarios: विंडीज की अमेरिका पर बड़ी जीत से सुपर 8 ग्रुप 2 का सेमीफाइल समीकरण रोमांचक हो गया है. इस ग्रुप से अभी तक किसी टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं हुई है. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड रविवार को सह मेजबान अमेरिका से भिड़ेगा. सुपर 8 में इंग्लैंड का यह आखिरी मैच होगा जिसमें वह बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा.