भारतीय टीम की नजर एक बार फिर से आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतने पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है. यह खिताब उनके लिए आखिरी बताए जा रहे टी20 विश्व कप को यादगार बना सकता है. सुपर 8 तक भारत ने दमदार खेल दिखाया है. लीग स्टेज से अब तक टीम अजेय रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच फंसने के बाद भी जीत दर्ज की और अब बांग्लादेश की टीम सामने होगी.