टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पेसर जसप्रीत बुमराह की गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. बुमराह इस विश्व कप में कंजूस गेंदबाज के रूप में उभरे हैं. उनकी 90 गेंदों पर बल्लेबाज सिर्फ 3 चौके और एक छक्का जड़ सके हैं. भारतीय टीम का यह स्टार बॉलर टीम की जीत में लगातार अपना योगदान दे रहा है. भारतीय टीम सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में आज शाम बांग्लादेश से भिड़ेगी, जिसमें नजरें बुमराह पर रहेगी.